अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमने(ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री) आज हाथ नहीं मिलाया और हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा कि हम क्या करने वाले हैं एक अजीब सा अहसास था। हमने ऐसे किया(हाथ जोड़े) मैं अभी भारत से वापस आया हूं और मैंने वहां हाथ नहीं मिलाए। यह आसान था।
आज हाथ नहीं मिलाया और हमने एक-दूसरे की तरफ देखा
• NEWS LEAD