बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो हुआ वायरल

हमीरपुर- बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो हुआ वायरल, प्राथमिक स्कूल में बच्चों को लगानी पड़ती है झाड़ू, पढ़ाई से पहले अध्यापक करवाते हैं विद्यालय की सफाई, बीएसए ने दिए जांच के आदेश, मामला कुरारा विकासखंड के मिश्रीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का।