होजरी कारखाने में लगी आग, लाखों का माल हुआ राख में तब्दील

होजरी कारखाने में लगी आग, लाखों का माल हुआ राख में तब्दील
सहारनपुर। स्थानीय कोतवाली देहात क्षेत्र के कैलाश विहार स्थित मोहम्मद शाहबान की गोल्डन टैक्सटाइल नामक होज़री में आग लग गई जिससे सारा माल राख में तब्दील हो गया वहीं दीवारों में भी दरारे आ गई।
होजरी मालिक शाहबान ने बताया कि घर के बाहरी हिस्से में बनी होजरी में रात करीब 2 बजे आग लग गई जब तक वह कुछ कर पाते कॉटन एवं मिक्स कपड़े से तैयार माल और कपड़े ने भयंकर आग की शक्ल ले ली थी, उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 20 मिनट बाद पहुंची आग का विकराल रूप देखकर फायर कर्मियों को दूसरी गाड़ी भी बुलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस भयंकर आग से करीब 10 लाख रुपयों का माल स्वाहा हो गया है।